नई दिल्ली-हेडलाइन पढ़ने के बाद आपके दिमाग में कई बातें घूम रहीं होंगी, लेकिन आपको बता दें कि शाहिद कपूर और मीरा राजपूत अब भी स्वस्थ जोड़े हैं। हालांकि, दोनों नेहा धूपिया के शो, बीएफएफज़ विथ वोग पर थे, जब मीरा ने अपने पति के बारे में कुछ सुंदर कहानियां बताई थी.
मीरा ने कहा कि जब पद्मावत के लिए शाहिद शूटिंग कर रहे थे, तब शाहिद को उन्होंने घर से बाहर निकाल दिया था. “वह सुबह 8 बजे घर आते थे और दोपहर दो बजे सो कर उठते थे. मैं कोशिश करती थी कि इस समय घर पर शांति रहे, क्योंकि वह रात में शूटिंग से आते, लेकिन मीशा को उस समय खेलना होता था। शाहिद कभी भी कुछ कहते नहीं थे और मैं यह भी जानती थी कि मैं उस पर पाबंदी नहीं लगा सकती। फिर एक समय ऐसा आया, जब मैंने कहा कि अब यह और नहीं देख सकती।” शाहिद तब उनके जुहू के घर से बाहर चले गए और गोरेगांव के एक पांच सितारा होटल में कुछ रात रहे.
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में मीरा राजपूत ने शाहिद और मीशा के रिश्ते पर बातचीत की थी। मीरा ने कहा, “शाहिद और मीशा के बीच उसी समय दोस्ती हो गई थी, जब उन्हें पता चला कि मैं मां बनने वाली हूं। पिता के गुण उनके अंदर नैचुरली आ गए। शाहिद मीशा के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताते हैं। मेरे डायपर बदलने से पहले ही शाहिद मीशा के डायपर बदल देते हैं।”
इस समय शहीद उत्तराखंड में बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग कर रहे हैं, श्रद्धा कपूर और यामी गौतम के साथ।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.