लाइफ ओके का शो ‘में आई कम इन मैडम’ अपने दिलचस्प एपिसोडों की वजह लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है और इसका एक और बेहतरीन एपिसोड प्रसारित होने वाला है। यह एपिसोड दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देगा।
हमेशा की तरह साजन का किरदार अपनी बॉस को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है लेकिन इस बार कहानी में एक बेहद दिलचस्प मोड़ आने वाला है। मैडम का किरदार निभा रही नेहा पेंडसे कन्फेशन बॉक्स में कन्फेशन करती है कि उसके दिल में भी साजन अग्रवाल को पसंद करती है और उसके साथ डेट पर जाना चाहती है।
कहानी के अनुसार मैडम कन्फेशन बॉक्स लेकर आती हैं जहां लोग जाकर आज़ादी से अपनी भावनाएं व्यक्त कर सकते हैं। साजन के प्रति अपनी भावनाएं जब मैडम बोलती हैं तो छिपा हुआ साजन सुन लेता है। साजन मैडम को डेट पर ले जाने का फैसला करता है।
नेहा ने बताया, ‘हमारा शो मस्ती और ड्रामा से भरपूर है। आखिरकार मैडम साजन के प्रति अपनी भावनाओं का इज़हार करती है लेकिन यह जानना जरूरी है कि क्या वह सचमुच साजन के साथ डेट पर जाना चाहती है या फिर या कोई प्रैंक है?
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.