मास्को: ब्लू व्हेल गेम की मास्टरमाइंड एक 17 साल की लड़की है. रशियन पुलिस ने उस लड़की को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. लड़की पर आरोप है कि जानलेवा ब्लू व्हेल चैलेंज गेम के पीछे उसी का हाथ है. आपको बता दे की जब कोई इंसान यह गेम खेलता था, तो यह लड़की अपने शिकारी को धमकी दिया करती थी कि अगर वह ब्लू व्हेल टास्क पूरा नहीं करेंगे तो वह उसके परिवार वालो को और उसे मार देगी। यह लड़की उन्ही लोगो को अपना शिकार बनती है जो अपनी लाइफ से परेशान होते थे और आत्महत्या के बारे में सोचते है.
रुसी पुलिस द्वारा आरोपी लड़की को उसके घर से गिरफ्तार करते हुए देखा जा सकता है. आरोपी लड़की मनौविज्ञान की छात्रा है और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. अदालत में हुई पेशी के बाद उसे तीन साल के लिए जेल भेजा गया है.
इस गेम में साइन करने के बाद 50 दिनों के अंदर टास्क पूरा करने की चुनौती मिलती थी. इसमें खुद को नुकसान पहुंचाना, अकेले में डरावनी फिल्में देखना और व्हेल का चित्र अपने हाथ पर गोदना जैसी चुनौतियां शामिल हैं. इस गेम का सबसे खौफनाक और आखिरी टास्क 50वें दिन दिया जाता है जिसमें खुद को जान से मारने की चुनौती मिलती है.
गेम खेलने वाले को हर दिन एक कोड नंबर दिया जाता है. इसमें हाथ पर ब्लेड से F57 लिखकर इसकी फोटो अपलोड करने के लिए कहा जाता है. इस गेम का एडमिन स्काइप के जरिए गेम खेलने वाले से बात करता रहता है. गेम का विनर उसे ही घोषित किया जाता है, जो अंतिम दिन जान दे देता है.
बच्चे गेम मानकर इसके जाल में फंस रहे हैं. सोशल मीडिया पर ‘ब्लू व्हेल’ ऐप तलाशे जा रहे हैं, लेकिन असल में यह न तो गेम है और न ही ऐप है.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.