म्यांमार में 25 अगस्त से रोहिंग्या मुस्लिमों को भगाया जा रहा है। पठानकोट अटैक के मास्टर माइंड मसूद अज़हर ने मुस्लिमों को एक साथ होकर रोहिंग्या मुस्लिमों के साथ खड़े होने की अपील की है। मसूद ने म्यांमार को धमकी देते हुए कहा कि म्यांमार में मुस्लमानों के साथ हो रहे व्यवहार को देखते हुए पुरे विश्व के मुस्लमानों को एकजुट होने की जरूरत है।

मसूद ने कहा कि हमें जितनी जल्दी हो सके रोहिंग्या मुस्लिमों के लिए कुछ करने की जरूरत है। मुस्लिमों में जोश भरने के लिए मसूद ने कहा कि म्यांमार की मिट्टी विजेताओं का इंतजार कर रही है। मसूद ने बुध्दिस्ट आशिन विराथू को बुद्धिस्ट का “आतंकी चेहरा” और बुद्धिस्त बिन लादेन कहते हुए नीच और कायर भी कहा।
ओसामा बिन लादेन की तारीफ करते हुए मसूद अज़हर ने कहा कि बिन लादेन एक शेर था जो मजबूरों की मदद करता था। जबकि विराथू घर में बैठकर भौंक रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि ओसामा बिन लादेन एक बहादुर युद्धकर्ता था जो विश्व को उसके चेहरे पर ललकारता था और जो कहता था वो करके दिखाता था। जबकि विराथू गरीब और निहत्थे नागरिकों पर अत्याचार कर रहा है।







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.