नई दिल्ली/बॉक्सिंग में पहला गोल्ड मेडल जीत चुकी भारत की महिला बॉक्सर मैरीकॉम ने आज भारत के इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया 35 साल की महिला बॉक्सर एमसी मैरीकॉम ने इससे पहले भी पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल भी जीत चुकी हैं मैरीकॉम भारत के इस मुकाबले में यह पहला गोल्ड मेडल जीती हैं जो इससे पहले भारत के किसी बॉक्सिंग के प्लेयर ने गोल्ड मैडल नहीं जीता था शनिवार को खेले गए
गोल्ड कोस्ट.कॉमनवेल्थ गेम्स में बॉक्सर एमसी मैरीकॉम ने भारत को एक बार फिर गोल्ड मेडल दिलाया। मैरीकॉम ने 45-48 किग्रा कैटेगरी के फाइनल में 29 साल की नार्दर्न आयरलैंड की क्रिस्टीना ओहारा को 5-0 से हराया। इसके साथ ही कॉमनवेल्थ गेम्स में बॉक्सिंग में गोल्ड जीतने वाली वह पहली भारतीय महिला बन गईं हैं। मैरीकॉम के अलावा बॉक्सर गौरव सोलंकी ने 52 किग्रा कैटेगरी में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता। इसके अलावा मनीष कौशिक 60 किग्रा और अमित कुमार 46-49 किग्रा कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीतने में सफल रहे। इस कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के अब तक 48 मेडल हो गए हैं। इनमें 21 गोल्ड मेडल शामिल हैं
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.