रहीम की बायोपिक पर अजय ने कहा ‘ये मेरी पर्सनल फेवरेट फिल्म है हमे से बहुत खुबसुरती से बनाया है
अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ रिलीज हो चुकी है फिल्म की ओपनिंग डबल डिजिट में ज़रूर रही पर उम्मीद के मुकाबले थोरी फिकी रह गयी और इसके साथ उनकी दूसरी फिल्म के चर्चे शुरू हो गए हैं. भोला के साथ अजय देवगन ने फिल्म मैदान का टीसेर भी रिलीज कर दिया है.
“मैदान” में सन् 1952-62 का समय दिखाया जाने वाला है जो की भारतीय फूटबॉल के लिए गोल्डन समय था. फिल्म की कहानी सैयद अब्दुल रहीम के बारे मे है जिसका रोल अजय निभाते नज़र आ रहे है. अब्दुल रहीम भारत के वो अंजान हीरो थे. जिनका नाम इतिहास के पन्नो पर और लोगों के दिलों पर स्वर्ण अक्षरों से लिखा है. बताते है सैयद अब्दुल रहीम.
कौन थे सैयद अब्दुल रहीम ?
रहीम साब के नाम से फेमस सैयद अब्दुल रहीम भारत के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी, कोच, इंडियन नेशनल टीम के मैनेजर हुआ करते थे. उनका जन्म 17 अगस्त 1909 को हैदराबाद में हुआ था. फुटबॉल खिलाड़ी बनने से पहले रहीम साब एक स्कूल टीचर थे. बाद में उन्होंने फिजिकल एजुकेशन की पढ़ाई की और स्कूलों में स्पोर्ट्स एक्टिविटीज के इंचार्ज बन गए. वे एक अच्छे प्रेरक थे और कोच के रूप में उनका कार्यकाल भारत में फुटबॉल के “स्वर्ण युग” के रूप में माना जाता है. इतना है नही उन्हें एक बढ़िया मोटिवेटर के रूप में भी जाना जाता था और उनके नेतृत्व मे भारत ने 1952 और 1962 मे ही एशियन गेम्स मे गोल्ड मेडल जीता था. महान सैयद अब्दुल रहीम का 11 जून 1963 को कैंसर से निधन हो गया। वह आधुनिक भारतीय फुटबॉल के आविष्कारक थे। उनकी मृत्यु के बाद, भारतीय फुटबॉल टीम के खेल में लगातार गिरावट आई.
फिल्म पर अजय का क्या कहना है?
वैरायटी मैगजीन के साथ अजय देवगन ने इस फिल्म को लेकर बात भी की थी. उन्होंने कहा, ‘मैदान मेरी पर्सनल फेवरेट है. मैं बहुत कम ही ऐसा कहता हूं. ये मेरी बेस्ट फिल्मों में से एक है. इसे हमने बहुत अच्छे से बनाया है. फिल्म का हर डिपार्टमेंट, इसकी कहानी, डायरेक्शन, परफॉरमेंस, सबकुछ कमाल लगता है. ये एक स्पोर्ट्स कोच के बारे में है, लेकिन स्पोर्ट्स इसका बैकड्रॉप है. ये एक शख्स और उसके स्ट्रगल, उसके सपने और परिवार की कहानी है. ये बहुत खूबसूरत है.’
(SNEHA DABAS BJMC II)
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.