घटना की पूरी कहानी
यह हादसा सोमवार शाम को रावत की किवले इलाके में मुंबई पुणे हाईवे पर हुआ सोमवार शाम को यह अचानक तेज हवा चलने लगी. इसके चलते कुछ लोग होर्डिंग के नीचे बनी पंचर मर्मत की दुकान के नीचे खड़े हो गए अचानक हार्डिंग गिर गई .इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और एक शख्स गंभीर रूप से जख्मी है.मरने वाले में चार औरत शामिल है.
हादसे की वजह
मौका ए वारदात पर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी गई. घायल और जख्मी लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे की वजह अभी तक पुलिस पता लगा रही है.
आखिर किसकी थी लापरवाही
पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर लापरवाही थी किसकी. इस गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस आसपास की जगह पर पूछताछ कर रही है. वहा फसे हुए लोगो को निकालने का काम चल रहा हैं. सुरक्षाकर्मी भी मदद लेके भी पहुंची गई है
Sweta (BJMC II)
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.