हाल ही में श्रीदेवी की बेटी ने ये खुलासा किया है की उनकी माँ की अधूरी फिल्म माधुरी दीक्षित पूरी करेंगी। बॉलीवुड को अलविदा कह गई श्रीदेवी जिसका दर्द अब तक नहीं भर पाया है और वो कई काम अधूरे भी छोड़ गई है पर उनकी मौत के बाद ये अधूरे प्रोजेक्ट माधुरी दीक्षित पूरा करेंगी।
डायरेक्टर अभिषेक वर्मनकी फिल्म ‘शिद्दत’ को श्रीदेवी ने साइन कर ली थी पर अब उसमें काम माधुरी दीक्षित करेंगी और इस प्रोजेक्ट को पूरा करेंगी जिस वजह से ये अधूरा रहने से बच जाएगा और इसमें आगे काम होगा और आप माधुरी को एक बार फिर से बड़े परदे पर देख पाएंगे। श्रीदेवी की मौत के बाद ये एक चर्चा का विषय बना हुआ था की आखिर उनकी जगह कौन इस फिल्म में काम करेगा लेकिन अब श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी ने इसकी पुष्टि
करते हुए माधुरी का शुक्रिया भी अदा किया
हाल ही में बेटी जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पर माधुरी के साथ मां श्रीदेवी की एक फोटो शेयर की है।
इसमें उन्होंने लिखा है, “अभिषेक वर्मन की नेक्स्ट फिल्म मां के दिल के बहुत करीब थी। मेरी, पापा और ख़ुशी की ओर से आपको शुक्रिया कि आप इस फिल्म का हिस्सा बनी हैं।वहीं माधुरी दीक्षित आखिरी बार ‘गुलाल’ (2014) फिल्म में नजर आई थीं। जल्दी ही वे ‘धमाल’ के सीक्वल में भी नजर आएंगी और धमाल की रिलीज के बाद वे ‘शिद्दत’ पर काम शुरू करेंगी।







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.