१९९३ में हुए सीरियल ब्लास्ट के मुख्य आरोपी अबू सलेम,ताहिर मर्चेंट,रियाज सिद्दकी,और फिरोज राशिद खान को आज विशेष टाडा अदालत ने सजा सुनाई. इन सभी को १२ मार्च १९९३ में हुए हमले में हुए सीरियल ब्लास्ट का दोषी पाया गयाहै, जिसमें कुल २५७ लोगो की मौत हुई और ७०० लोग घायल हुए थे . पूछताछ के दौरान ऐसा पता चला की बाबरी मस्जिद के उपर चल रहे मुद्दे को लेकर इन सभी ने यह साज़िश रची थी .

abu salem
आप को बता दे की मुख्य आरोपी फ़िरोज़ रशीद खान और ताहिर मर्चेंट को फांसी की सजा सुनाई गई है वहीं अंडर वर्ल्ड डॉन अबू सलेम और करीमुल्लाह खान को उम्रकैद की सजा सुनाई गई , रियाज़ सिद्दीकी को १० साल की सजा सुनाई गई . हालांकि इस पूरे मामले में एक और आरोपी मुस्तफा की कुछ दिनों पहले दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई .
पाए गए सभी आरोपिओ को सन २००५ में पुर्तगाल से प्रत्यपर्णन किया गया था. इन सब मामलो के अलावा उस पर एक और मामला था की उसने संजय दत्त को ५६ रायफलें , २५० कारतूस और हथगोले उनके घर पर दिए थे , १८ जनवरी १९९३ को अबू सलेम संजय दत्त के घर पहुचा और वहां से दो रायफलें और कुछ गोलियां लेकर आया इस सब गुनाहों को मद्देनज़र रखते हुए विशेष टाडा अदालत ने अबू सलेम को उम्रकेद के साथ २,००,००० रुपये का जुर्माना लगाया है.







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.