गुरुग्राम- शुक्रवार सुबह ८ बजे रेयान इंटरनेशनल स्कूल के दूसरी कक्षा के छात्र के साथ कुकर्म करने की कोशिश की गयी, उसके बाद उसका गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. जब केस के बारे में पूछताछ किया गया तो बस कंडक्टर ने अपना गुनाह कबूल किया। शुक्रवार देर रात बस कंडक्टर अशोक को गिरफ्तार कर लिया गया.

Murder
आपको बता दें कि अशोक से पूछताछ के दौरान चौंका देने वाले तथ्य सामने आये हैं . स्कूल के छात्राओं ने बताया की अशोक वारदात से पहले ही वॉशरूम में मौजूद था. उस समय वॉशरूम तीन छात्र और एक माली भी थे. अशोक वॉशरूम में इन सभी के जाने का इंतज़ार करने लगा. और इन सभी के जाते ही अशोक ने इस घिनौने वारदात को अंजाम दिया।
इस केस के मुख्य गवाह इन तीनों छात्र और माली को माना जा रहा है. लेकिन प्रद्युम्न के परिवार वाले इस चीज़ को मानने से इनकार कर रहे हैं कि सिर्फ अकेले अशोक ने इतने बड़े वारदात को अंजाम नहीं दिया है. उनके साथ और लोग भी मिले हुए हैं.
इस केस की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय टीम ने अपनी रिपोर्ट गुड़गांव पुलिस को सौंप दी है. इस रिपोर्ट में रेयान इंटरनेशनल स्कूल की कई कमियां सामने आई हैं. सबसे बड़ी बात ये कि स्कूल कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब मिले हैं. यहां तक की स्कूल बाउंड्री वॉल टूटी हुई है, जिससे अंदर आना-जाना बेहद आसान था.
प्रद्युम्न के पीटा ने मिडिया से कहा की सरकार सच जानने की कोशिश कर रही है. या सच छुपा रही है. और उनका कहना है की सरकार उनकी जगह होकर सोचे सच का पता तब चलेगा, की आखिरकार उनके बच्चे के साथ यह घिनौना अपराध हुआ क्यों।






Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.