चेहरे पर हमेशा मुस्कान लपेटे अपनी सहज और आकर्षक स्टाइल के लिए मशहूर कृतिका लाइफ ओके के शो प्रेम या पहेली चंद्रकांता में अपनी शादी के लिए अपनी मां की शादी का शाही लहंगा पहने हुए दिखाई देंगी जिस पर सोने की कढ़ाई हुई है।
अपनी स्टाइल के लिए मशहूर कृतिका अपनी परदे की शादी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहतीं और शो के निर्माता भी कृतिका कामरा की शादी को बेहद भव्य बनाना चाहते हैं। टेलीविजन की स्टाइल का प्रतीक कृतिका ने डिज़ाइनर लहंगा बनवाने की जगह अपनी मां की शादी का लहंगा पहनने का फैसला किया।
सूत्र ने बताया, ‘जब कृतिका ने शादी वाले सिक्वेंस के बारे में सुना तो वह बेहद उत्साहित हुईं और इसे अपनी मां का लहंगा पहन कर थोडा पर्सनल टच देने का फैसला किया। लहंगे को आधुनिक बनाने के लिए उसमें थोड़े बदलाव किये गए हैं। कृतिका इस लहंगे के साथ साथ अपने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए मेकअप की बारीकियों पर भी ध्यान दे रही हैं।’
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.