नव निर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द द्वारा पद ग्रहण के उपलक्ष्य में मंगलवार, 25 जुलाई को अपराह्न 12:15 बजे, संसद भवन, नई दिल्ली के केन्द्रीय हाल में समारोह आयोजित किया जाएगा।
इस समारोह में भाग लेने के लिए, राज्य सभा के सभापति, प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश, लोक सभा अध्यक्ष, मंत्री परिषद के सदस्य, राज्यपालगण, मुख्यमंत्रीगण, राजनयिक मिशनों के प्रमुख, संसद सदस्यगण और भारत सरकार के प्रमुख असैनिक और सैनिक अधिकारी केन्द्रीय हाल में एकत्र होंगे। उल्लेखनीय है कि रविवार को संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का विदाई समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन उपस्थित रहे।
राष्ट्रपति और नव-निर्वाचित राष्ट्रपति गणमान्य व्यक्तियों के साथ केन्द्रीय हाल में पहुंचेंगे। नव-निर्वाचित राष्ट्रपति द्वारा भारत के मुख्य न्यायाधीश के समक्ष शपथ लेने के बाद उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। इसके बाद राष्ट्रपति भाषण देंगे। राष्ट्रपति केन्द्रीय हाल में समारोह सम्पन्न होने पर राष्ट्रपति भवन के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां प्रांगण में सेना के तीनों अंगों द्वारा उन्हें गार्ड आफ आनर दिया जाएगा और सेवा-निवृत हो रहे राष्ट्रपति को भी सौहार्दपूर्ण शिष्टाचार प्रदान किया जाएगा।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.