अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गोरक्षा के नाम पर लोगों की हत्या कतई स्वीकार नहीं की जा सकती। उन्होंने इस तरह की घटनाओं पर कथित गोरक्षकों को जमकर फटकार लगाई।
अहमदाबाद में साबरमती आश्रम की सौंवी वर्षगांठ के मौके पर आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां संबोधित कर रहे थे। मोदी दो दिन की गुजरात यात्रा पर पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने देशकी मौजूदा हालात पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हमें महात्मा गांधी और विनोबा भावे से सीख लेनी चाहिए। गोरक्षकों को कड़ा संदेश देते हुए मोदी ने कहा कि गांधी और विनोबा से अधिक गोरक्षा की बात किसी ने नहीं की। लोगों को इससे सीख लेने की नसीहत भी मोदी ने दी।
मोदी ने कहा कि अहिंसा हमारा मूलभूत संस्कार है और हमें इसी रास्ते पर चलना होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कानून अपने हाथों में लेने की कतई अधिकार नहीं है। उन्होंने समारोह में सवाल किया कि किसी भी व्यक्ति को मार देना गोरक्षा कही जा सकती है। महात्मा गांधी भी यदि आज जीवित होते तो वह भी इसके विरुद्ध ही होते। देश में जो माहौल बना है वह महात्मा गांधी का रास्ता नहीं हो सकता और न ही विनोबा भावे का यह संदेश रहा है। हिंसा को किसी भी चीज का समाधान नहीं हो सकता। अगर किसी ने कुछ भी गलत किया है तो कानून ही उसके विरुद्ध काम करेगा और कोई नहीं।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.