बाबा राम रहीम डेरा के प्रमुख का नाम आज कल हर किसी के जुबान पर है. लोगों के जुबान पर छाने की वजह कुछ और नहीं बल्कि उनके घिनौने कारनामे हैं. २० साल की सजा हुई और उसके बाद भी उनके और रहस्य खुल रहे हैं. लोगों ने भी उनपर और उनके कारनामों के बारे में खुल कर बोलना शुरू कर दिया है.
टीवी के मशहूर कॉमेडियन कीकू शारदा का नाम भी इस कड़ी से जुड़ गया है,जो आजकल कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं बाबा राम रहीम पर मजाक करने का. आपको बता दें कि कीकू शारदा अपनी फिल्म के गाने की लॉचिंग करने के लिए एक इवेंट में गए थे, जहां उन्होंने खुल कर राम रहीम के बारे में बात की. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा की वाकई में रेप केस में न्याय हुआ है, लोगों को उनके कुकर्मों की सजा मिलनी ही चाहिए लेकिन फैसला सुनाए जाने के बाद जो हिंसा हुई वह बेहद दुखी करने वाली थी।
एक बार कीकू शारदा ने कॉमेडी शो में राम रहीम का रूप धारण किया था, और उन्हें ये चीज़ भारी पड़ गयी थी. दरअसल यह बात २०१५ की है. और उसके बाद डेरा के लोगो ने कीकू के खिलाफ मोर्चा खोला था और उनपर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाकर केस दर्ज करा दिया था. और जिसकी वजह से कीकू को जेल जाना पड़ा था. और फिर जब राम रहीम को सजा सुनाई गयी थी तब कीकू शारदा को बधाई मिली थी.
कीकू शारदा ने राम रहीम पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की उन्हें जो २० साल की सजा मिली है वह बहोत ही कम है, उन्हें इसकी और सजा मिलनी चाहिए.







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.