फिल्म ‘बाहुबली-2’ की रिकॉर्ड तोड़ सफलता से बाद इस फिल्म के कलाकार भी बेहद खुश हैं. फिल्म की सफलता के बाद बाहुबली का किरदार निभाने वाले प्रभास की डिमांड भी बढ़ चुकी है. उनकी अगली फिल्म ‘साहो’ है, जिसका टीजर ‘बाहुबली 2’ के साथ ही रिलीज हुआ था. अब खबरें हैं कि इस फिल्म में प्रभास के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ नजर आ सकती हैं.बता दें कि बाहुबली को अपने पांच साल देने वाले प्रभास ने इस समय अमेरिका में काम से ब्रेक लेकर हॉलिडे मना रहे हैं. वे जल्द ही देश वापस लौटकर अपनी अगली फिल्म साहो की शूटिंग की तयारी शुर कर देंगे. जहां फिल्म निर्माता ने केवल लीडिंग एक्टर के बारे में घोषणा की है वहीं कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इसमें बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ नजर आ सकती है.
बता दें कि कैटरीना कैफ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग सलमान खान के साथ करने में बिजी चल रही हैं. इसके साथ ही ये अभिनेत्री फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में आमिर खान के साथ भी नज़र आने वाली है.
रणबीर कपूर के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म जग्गा जासूस की रिलीज का भी कैटरीना को बेहद इंतजार है. यह बात बहुत कम लोगों को पता होगी कि कटरीना ने कई दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी काम किया है.
बॉलीवुड में बड़ा नाम कमाने से पहले उन्होंने साल 2006 में आई मलयालम फिल्म बलराम वर्सेज थारादास में काम किया था जिसमें लीड एक्टर मामूट्टी थे. इसके अलावा मल्लीस्वरी और अल्लारी पिडुगू जैसी तेलुगू फिल्म में काम किया है. अगर यह खबर सच साबित होती हैं तो यह दक्षिण भारतीय फिल्मों में कटरीना की कमबैक फिल्म होगी. साहो का निर्देशन सुजीथ करेंगे. उन्होंने पहली बाहुबली की रिलीज से पहले प्रभास को कहानी सुनाई थी. बाहुबली के दोनों पार्ट रिलीज होने से एक्टर अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान पाने वाले शख्स बन गए हैं. उनकी इस पॉपुलैरिटी को कैश करने के लिए साहो को तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषा में बनाया जाएगा.
साहो एक एक्शन फिल्म है और इसका बजट करीब 150 करोड़ बताया जा रहा है. ‘साहो’ में हालांकि प्रभास की एक अलग भूमिका होगी, जिसमें रोमांस के डोज के साथ थ्रिलर और ड्रामे का स्वाद भी चखने को मिलेगा. ‘साहो’ को बहुत ही आकर्षक ढंग से और अलग शैली के साथ बड़े परदे पर बाज़ार आएगा.
फिल्म की शूटिंग जुलाई से शुरु होगी. फिल्म का म्यूजिक शंकर महादेवन, एहसान नूरानी औप लॉय मेडोंसा की तिकड़ी तैयार करेगी. आर माधी इसके सिनेमैटोग्राफर होंगे और साबू सिरिल साहो के आर्ट डायरेक्टर होंगे.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.