बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी सलमान खान और कटरीना कैफ ने अब अपने रिश्तों में सुधार लाना शुरू कर दिया है| लम्बे अरसे से यह खबर आ रही थी कि इन दोनों के बीच कुछ तनाव चल रहा है। पर कुछ समय से लग रहा है कि इनके बीच सब सही हो रहा है |जैसा कि हम जानते हैं कि कुछ महीने पहले रिलीज़ हुई फिल्म “टाइगर ज़िंदा है “जिसे लोगों ने बहुत सराहा और साथ ही इसके प्रमोशनल इवेंट्स में भी ये दोनों खासे अच्छे दोस्त बनकर लोगों से मिले जिससे लोगों को लग रहा था कि खराब हुए रिश्ते फिर सुधर रहे हैं।
अब हाल ही में एक किस्सा और सामने आया है जब सलमान खान के चर्चा में चल रहे Da-bangg टूर का पुणे का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें सलमान को कटरीना के मग से कॉफ़ी पीते हुए देखा जा रहा है| यह वीडियो इनके फैन्स के बीच ख़ास मशहूर हो रहा है | इस टूर में इससे पहले सलमान , सोनाक्षी , कटरीना और डेज़ी शाह मीडिया से बातचीत कर चुके है, यह पहला किस्सा नहीं जब यह दोनों साथ है अब इनको अक्सर पब्लिक इवेंट्स में लगातार गुफ्तगू करते हुए भी देखा जाता है और इनके अच्छे हो रहे है सम्बन्ध इनके फैन्स के लिए एक अच्छी खबर साबित होगी |
अगर फिल्मों की बात करें तो जहाँ सलमान आजकल रेस-3 की शूटिंग में व्यस्त हो गईं तो वहीं कटरीना आमिर खान के साथ फिल्म “ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान में व्यस्त चल रही हैं ” | अब देखना यह होगा की इनके चाहने वालो का इन दोनों को दोबारा बड़े परदे पर साथ देखने का सपना कब पूरा होता है|
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.