पहले ऐसा सुना जा रहा था कि जॉन अब्राहम को चोर निकल के भागा नाम की एक फ़िल्म में लिया जा रहा है। परंतु सृजनात्मक मतभेदों के कारण जॉन इस फ़िल्म को छोड़ गए। अब हमें यह सुनने को मिल रहा है कि फ़िल्म के निर्माताओं ने अभिनेता कार्तिक आर्यन को इस फ़िल्म में काम करने के लिए चुना है।
हीरों की डकैती पर आधारित इस फ़िल्म में कार्तिक मुख्य किरदार निभायेंगे। इस फ़िल्म को अमर कौशिक निर्देशित करेंगे जो कि उनकी पहली फ़िल्म होगी और वे नो वन किल्ड जेसिका और घनचक्कर जैसी फिल्मों में राजकुमार गुप्ता के सहायक निर्देशक थे। कार्तिक इस साल के अंत तक इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। मुख्य नायिका की तलाश अभी जारी है और इसकी शूटिंग इसी साल के अक्टूबर में मुम्बई और दिल्ली में होगी।
इसके अलावा, चोर निकल के भागा का निर्माण राजकुमार गुप्ता करेंगे। अभी कार्तिक अश्विन धीर निर्देशित अपनी फिल्म गेस्ट इन लंडन के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे हैं। इसमें कीर्ति खरबंदा, परेश रावल और तन्वी आज़मी ने भी काम किया है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.