नई दिल्ली: बॉलीवुड की अभिनेत्री करीना कपूर खान आज पूरे 37 साल की हो चुकी हैं और आज वो अपना जन्मदिन मना रही हैं. फिल्म ‘रेफ्यूजी’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली करीना अपनी फिल्मों, अपने अफेयर, अपनी शादी और अपने प्रेग्नेंसी से लेकर लगभग हर चीज के लिए सुर्खियां बटोरती रही हैं. कपूर खानदान की बेटी करीना मां बनने के बाद अब एक बार फिर फिल्मी दुनिया में एंट्री करने के लिए तैयार हैं. करीना ने अपनी नई फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग शुरू कर दी है और इसके लिए करीना इन दिनों दिल्ली में ही है. इस फिल्म में करीना के साथ सोनम कपूर और स्वरा भास्कर भी नजर आ रही हैं. लेकिन सबसे बात तो यह है कि इन सब के बीच भी करीना के जीवन का सबसे अहम हिस्सा उनका बेटा तैमूर बन गया है. पिछले साल मां बनीं करीना अपने जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले दिल्ली में एक इवेंट का हिस्सा बनीं और यहां भी बात करते हुए करीना ने अपने बेटे को अपनी जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा बताया.

Kareena-Kapoor-Khan
करीना से दिल्ली में आयोजित एक इवेंट के दौरान पूछा गया था कि जब से वह मां बनीं, तब से उनका हर शेड्यूल तैमूर के इर्दगिर्द ही घूमता रहता है. इस पर करीना ने कहा ‘वह इस समय मेरी जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा है. वह मेरी आत्मा है. मेरा दिल अब मेरे भीतर और ज्यादा धड़क नहीं सकता था और इसलिए वह अब बाहर आ गया है और वह तैमूर है. मैं अब जो भी अपने जीवन में करती हूं वह तैमूर से जुड़ा हुआ है. मुझे लगता है मेरे परिवार, मेरे दोस्तों सभी को यह बात समझनी चाहिए.
दिल्ली में आयोजित इवेंट में करीना वाइट और ब्लैक कलर की साड़ी में नजर आईं. हालाकि करीना इस साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही थीं. करीना ने इस स्टाइलिश अटायर को ब्लैक ब्लेजर से सजाया जिसे करीना ने अपने कंधे पर लटका रखा था. इंडियन वीयर को थोड़ा स्टाइलिश लुक देकर करीना बेहद जच रही थीं.







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.