नयी दिल्ली: अभिनेत्री कंगना रनौत ने चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में बॉलीवुड इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद होने का आरोप लगाया था और उनका यह कहना था की अगर वे कभी अपने बारे में लिखेंगी तो उसमें एक चैप्टर फिल्म इंडस्ट्री के भाई-भतीजेवाद पर होगा. इसके बाद इंडस्ट्री में इस बात को लेकर खासी बहस शुरू हो गई थी. इसके बाद कंगना के वंशवाद वाले मुद्दे को लेकर करण जौहर, सैफ अली खान और शाहिद कपूर ने रिएक्ट किया था, जिसमें उन्होंने कुछ तरीके से कंगना पर टिप्पणी की थी. बाद में कंगना से करण और सैफ ने माफी मांग ली थी. लेकिन अब इस विवाद पर करीना कपूर का बयान सामने आया है.

Kareena kapoor khan
करीना का कहना है कि ‘भाई-भतीजावाद’ हर प्रोफेशन में मौजूद है. लेकिन करीना ने यह भी कहा कि इंडस्ट्री में अगरआलिया भट्ट है तो कंगना रनौत भी है. बता दें कि करीना कपूर के पति सैफ अली खान ने आईफा अवार्ड्स के दौरान ‘नेपोटिज्म रॉक्स’ वाले बयान के बाद कंगना रनौत से माफी भी मांगी थी और एक खुला पत्र भी लिखा था. बॉलीवुड के फेमस फैमिली ‘कपूर खानदान’ की बेटी करीना कपूर ने फिल्मफेयर मैगजीन को दिए अपने इंटरव्यू में बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद पर बात की.
किसी भी दूसरी इंडस्ट्री की तुलना में यहां आपकी मेहनत सबसे ज्यादा मायने रखती हैं. यह कारण है कि कंगना रनौत एक बेहतरीन एक्ट्रेस मानी जाती है जो इंडस्ट्री से नहीं हैं. अगर यहां आलिया भट्ट है तो यहां कंगना रनौत भी हैं.
बता दें कि कंगना रनौत जल्द ही ‘वीरे दी वेंडिग’ से फिल्मों में कमबैक करने जा रही हैं. इस फिल्म में करीना के अलावा सोनम कपूर और स्वरा भास्कर भी नजर आनेवाली हैं. फिलहाल करीना जिम में मेहनत कर रही हैं और बेटे तैमूर अली खान संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं.







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.