करण को लॉन्च करने के लिए जी स्टूडियोज ने सनी के साथ सहयोग किया है. दोनों ने फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ की सफलता के बाद हाथ मिलाए थे. ‘पल-पलदिल के पास’ की शूटिंग पिछले सप्ताह मनाली में शुरू हुई.
Also Read: फ़िल्म “सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स” 26 को रिलीज़ होगी
बॉलिवुड ऐक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल को लेकर लंबे वक्त से चली आरही तरह-तरह की अटकलों पर विराम लग गया है। जी हां, करण अब जल्द ही सिनेमाई पर्दे पर दम दिखाते हुए दिखेंगे। करण ‘पल पल दिल के पास’ मूवी सेइंडस्ट्री में कदम रख रहे हैं। इस मूवी की शूटिंग शुरू हो चुकी है। सनी देओल ने खुदही अपने बेटे को इंडस्ट्री में लॉन्च किया है और वह इस मूवी के डायरेक्शन का प्रभार भी संभाल रहे हैं।
इस फिल्म की शूटिंग मनाली में भी होगी और सनी इसकी तैयारियों को लेकर कई दिनों से व्यस्त हैं। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से करण देओल के साथ मूवी केपहले दिन की शूटिंग की तस्वीर शेयर की। सनी ने एक इमोशनल नोट लिखा।उन्होंने लिखा,’पल पल दिल के पास है की शूटिंग स्टार्ट हो चुकी है। करण का शूटपर पहला दिन। मेरा बेटा अब बड़ा हो गया है।’
Also Read: बिपाशा बसु को ऑफर हुआ बीच वियर कलेक्शन!
करण अभिनय की दुनिया में देओल परिवार की तीसरी पीढ़ी हैं. उनके दादा धर्मेद्रऔर पिता सनी देओल ने अपने शानदार अभिनय से लोगों के दिलो-दिमाग परअमिट छाप छोड़ी है. सनी देओल निर्देशित यह फिल्म एक प्रेम कहानी है. फिल्म का नाम धर्मेद्र परफिल्माए गए एक लोकप्रिय गाने ‘पल-पल दिल के पास’ पर रखा गया है. सनी ने बताया कि करण अपने फिल्मी करियर को लेकर गंभीर हैं और उन्हें पूरा भरोसा है कि वह सभी को गौरवान्वित करेंगे.
Attachments area
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.