नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार पर सीएनजी किट में घोटाले का आरोप लगाया है। कपिल मिश्रा लगातार दिल्ली के मुख्मंत्री अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं।
कपिल मिश्रा ने एक प्रेस कांफ्रेस में कहा कि दिल्ली में अब तक दस हजार सीएनजी के नकली किट लगाये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि सीएनजी किट लगाने का काम दशमेश कंपनी करती है जबकि इससे पहले एक फर्जी कंपनी किट लगाने का काम करती थी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद फर्जी कंपनी बंद हो गई है। उन्होंने यह भी दावा किया कि सीएनजी किट कनाडा से इंपोर्ट नहीं की जाती है।
उन्होंने पत्रकारों को बताया कि पुराने पते पर ही एक कंपनी को बनाया गया लेकिन कंपनी ने जो पता दिया है उस पते पर रेस्टोरेंट चलता है। उन्होंने दावा कि सीएनजी किट को चीन से मंगा कर लगाया जा रहा है। से डाबड़ी में असेंबल किया जाता है। ऐसे में दस हजार गाड़ियों में नकली किट लगाई जा चुकी है। एक किट की कीमत उन्होंने 35 हजार रुपये बतायी।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.