03 June 2020,Shalini Singh
जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच अवंतीपुरा के त्राल के सिमोह इलाके में तड़के सुबह मुठभेड़ हो गयी। इस मुठभेड़ में देश के जवानो को कामयाबी मिली। इस मुठभेड़ में सेना के जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया।
जैसे ही आतंकवादियों की सुचना मिली तो देश के सेना और स्थानीय पुलिस मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया और सफलता भी मिली। त्राल के सिमोह इलाके में आतंकवादियों ने अपनी जान बचने के खातिर सुरक्षाबलों पर गोली बारी शुरु कर दी। जवाबी करवाई देते हुए जवानो ने इस दौरान एक आतंकी को ढेर कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे पहले बीते सोमवार भी एक कामयाबी मिली थी। Jammu-Kashmir के मेंढर सेक्टर में जवानों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे 13 आतंकी को ढेर कर दिया गया था।
बीते रविवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच अनंतनाग के नौशेरा सेक्टर में भी मुठभेड़ हुई थी इस मुठभेड़ में भी जवानो को कामयाबी मिली थी। इस मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए थे। बीते शनिवार भी एक कामयाबी मिली थी। शनिवार को सुरक्षाबलों ने कुलगाम जिले के वानपोरा इलाके में हुई मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया था।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.