नई दिल्ली। आलराउंडर रविंद जडेजा अब टेस्ट में भी नंबर एक आलराउंडर बन गये हैं। वह गेंदबाजी में पहले से ही नंबर एक पर थे।
टेस्ट रैंकिंग के आलराउंडर में जडेजा से पहले बांग्लादेश के शाकिब नंबर एक पर कायम थे। लेकिन ब रविंद्र जडेजा के 438 अंक है जबकि शाकिब के 431। दूसरी ओर टेस्ट रैंकिंग में जडेजा के 893 और जेम्स एंडरसन के 860 प्वाइंट्स हैं। उल्लेकनीय है कि श्रीलंका में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान नियमों के उल्लंघन के कारण जडेजा पर एक मैच का बैन लगा है और वह श्रीलंका में तीसरा मैच नहीं खेल पाएंगे। जडेजा दूसरे टेस्ट मैच में मैन आफ द मैच घोषित किये गये थे। रविंद्र जडेजा ने इस मैच में 70 रनों की पारी खेली थी और सात विकेट लिए थे। कप्तान कोहली ने जडेजा को टेस्ट आलराउंडर नं एक बनने पर बधाई देते हुए कहा है कि हमारे तलवारबाजी के मास्टर को बधाई हो शाबाश।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.