आज से कुछ दिन बाद अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज वरुण धवन के साथ जुड़वा-2 में रोमांस करती नज़र आएंगी। लेकिन इंस्टाग्राम पर जैकलीन के अकाउंट से अपलोड हुई वीडियो को देखते हुए ऐसा लगता है कि जैकलीन को वरुण से ज्यादा सालमन ख़ान के साथ अच्छा लग रहा हैं। ऐसा हम नहीं बोल रहे बल्कि जैकलीन के हाव-भाव से यह प्रतित हो रहा है। ‘जी हां ‘ तभी तो देखिए कैसे इस ब्यूटी ने सलमान खान के लिए वरुण को डिच कर दिया।
इस बात का साबुत खुद अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर कर के दिया जिसमें वह दबंग सलमान के साथ टन टना टन.. गाने पर ठुमके लगातीं नजर आ रही हैं। वीडियो में सलमान और जैकलीन का डांस देख कर 90 के जमाने की याद आ रही है।
वीडियो में जैकलीन और सलमान की केमिस्ट्री लोगों को बहुत ही पसंद आ रही है। जैकलीन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- असली जुड़वा के साथ टन टना टन…







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.