नई दिल्ली। कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डीके शिवकुमार के रिजॉर्ट और उनके घर पर आयकर विभाग ने बुधवार की सुबह छापा मारा है। बंगलुरु के इस रिजॉर्ट में गुजरात कांग्रेस के विधायक ठहरे हुए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, इनकम टैक्स विभाग को शक है कि इस रिजॉर्ट में बड़ी मात्रा में कैश छुपा कर रखा हुआ है। इस सिलसिले में आयकर विभाग के अधिकारियों ने गुजरात कांग्रेस के विधायक के कमरे के अलावा बाकि सारे कमरों और वहां मौजूद सभी वाहनों की भी तलाशी ली।

रिपोर्ट्स कि जानकारी के अनुसार, इनकम टैक्स अधिकारियों ने कनकपुरा और सदाशिव नगर में शिवकुमार के आवास और ईगलटन रिजॉर्ट सहित 39 ठिकानों पर छापेमारी की है। सीआरपीएफ जवानों के साथ आयकर विभाग के 10 अधिकारियों की टीम बुधवार सुबह 7 बजे रिजॉर्ट पहुंची।
आपको बता दें कि इसके अलावा शिवकुमार के छोटे भाई, इलाके के विधायक डीके सुरेश और एमएलसी रवि के आवास पर भी छापेमारी की खबर सुनने में आ रही है। रिजॉर्ट में ठहरे विधायकों की सुख सुविधाओं के इंतजाम की जिम्मेदारी सुरेश पर ही बताई जाती है।
8 अगस्त को गुजरात में राज्यसभा की 3 सीटों के लिए चुनाव होने हैं और बीजेपी ने यहां तीनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल भी यहां मैदान में है और कांग्रेस का आरोप है कि पटेल को राज्यसभा आने से रोकने के लिए बीजेपी उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने रिजॉर्ट पर पड़े छापे को बीजेपी का ‘विच-हंट’ करार दिया और यह आरोप लगाया है कि बीजेपी, गुजरात में राज्यसभा सीट जीतने के लिए ये सभ कर रही हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि ‘राज्य मशीनरी सहित हर दूसरी एजेंसियों के इस्तेमाल अब ये आयकर छापे उनकी हताशा और निराशा दिखाती हैं।’







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.