27 नवंबर 2019,अदिति प्रिया
इसरो ने चंद्रयान 2 के बाद एकबार फिर से अंतरिक्ष में इतिहास रच दिया,दरअसल भारत के इसरो ने आज पीएसएलवी- c47 के जरिए CARTOSAT-3 नामक उपग्रह का प्रक्षेपण कर दिया है। सैटेलाइट का वजन 1625 किलोग्राम है और इससे पीएसएलवी -c47 के जरिए लांच किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक सेटेलाइट धरती से 509 किलोमीटर ऊपर चक्कर काटेगा और हाई रेजोल्यूशन कैमरे से लैस होने की वजह से यह 25 सेंटीमीटर रेजोल्यूशन तक की तस्वीरें भी ले सकता है। यानी यह सैटेलाइट अंतरिक्ष से ही आपके गाड़ी का नंबर, कलाई पर बंधी घड़ी का वक्त, जेब में रखा कलम ,हाथ में रखे मोबाइल फोन की तस्वीरें बिल्कुल साफ-साफ देख सकता है।
CARTOSAT-3 भारत की सेना के लिए बेहद ही मददगार साबित होगा क्योंकि यह सेटेलाइट आतंकियों के हाथ में हथियार और उनके छिपने वाले बंकर को बड़ी ही आसानी से देख सकता है।
कुल मिलाकर भारत के त्रिनेत्र CARTOSAT- 3 की पैनी नजर से अब कोई भी दुश्मन नहीं बच सकेगा साथ ही साथ धरती पर हो रहे अन्य गतिविधियों पर भी इसकी नजर रहेगी।
बता दे ,CARTOSAT- 3 के साथ अमेरिका के 13 नैनो सेटेलाइट भी लांच किया गया है।
अब देखना ये है की भारत के इस त्रिनेत्र का पाकिस्तान के पास क्या जवाब होता है ?
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.