हाल ही में हर तरह की मीडिया में यह समाचार फैली कि इरफान खान “गुस्ताखियाँ” से बाहर हो गए हैं जो कि संजय लीला भंसाली की फिल्म है और इसकी हीरोइन प्रियंका चोपड़ा हैं| नीचे इरफान खान इन अटकलबाजियों पर विराम लगाते हुए इरफान खान स्पष्टीकरण दे रहे हैं|
इरफान खान कहते हैं, “मुझे पता नहीं कि यह अफवाह कहाँ से उठ रही है| इस फिल्म के लिए दो साल पहले मुझसे संपर्क किया गया था, लेकिन उसके बाद तारीख के लिए फिर कोई बात ही नहीं चली; फिर मेरे पास समय न होने या फिल्म में लिए जाने या बाहर होने का सवाल ही कहाँ उठता है? मेरा मानना है कि मुझे पहले इस रहस्य पर से पर्दा उठाना है कि ये कौन मेरे शुभचिंतक हैं जो बिना मेरी जानकारी के मेरे लिए बयान देते फिर रहे हैं?”
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.