पल-पल बदलते मुकाबले में रवि बिश्नोई और आवेश खान की जोड़ी ने एक रन चुराते हुए लखनऊ की शाही जीत पर मुहर लगाई
RCB VS LSG आईपीएल 2023 के सबसे रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मैच की आखिरी गेंद पर एक विकेट से हराया. मैच आखिरी ओवर में मैदान पर जमकर ड्रामा देखने को मिला औरcकी एक चूक आरसीबी को भारी पड़ गई. सासें रोक देने वाले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक विकेट से हराया. वहीं पल-पल बदलते मुकाबले में रवि बिश्नोई और आवेश खान की जोड़ी ने एक रन चुराते हुए लखनऊ की शाही जीत पर मुहर लगाई.
लखनऊ और बैंगलोर के बीच कड़ा मुकाबला
लखनऊ और बैंगलोर के बीच हुए इस मुकाबले में वो सब घटा, जो एक टी-20 मैच में क्रिकेट फैन्स की चाहत रहती है. दरअसल मैच के आखिरी ओवर में जमकर ड्रामा देखने को मिला और मैच का फैसला लास्ट बॉल पर जाकर हुआ. आखिरी ओवर में हर्षल पटेल द्वारा की गई एक चूक आरसीबी को भारी पड़ गई. लखनऊ को जीत के लिए एक गेंद पर एक रन की दरकार थी और विकेट भी एक ही बचा हुआ क्रीजथा. हर्षल गेंद आगे लेकर बढ़े ही थे कि उन्होंने देखा कि नॉन स्ट्राइकर पर खड़े रवि बिश्नोईक्रीजसे बाहर निकल रहे हैं.
हर्षल ने उनको करने का प्रयास किया, लेकिन गेंद स्टंप पर नहीं लगी. हर्षल थोड़ा आगे बढ़े और उन्होंने उसके बाद बॉल को पर मार दिया. बिश्नोई तब भी क्रीज के अंदर नहीं पहुंच सके थे. हालांकि, हर्षल नियमों के अनुसार गेंदबाजी करते वक्त उस पॉइंट से आगे निकल गए थे, जहां से दौरान रनआउट कर सकते थे. इसके चलते रवि बिश्नोई को नॉटआउट करार दिया गया और लखनऊ की टीम बाजी मारने में सफल रही. हर्षल अगर पहले प्रयास में ही बॉल को स्टंप पर मारने में सफल रहते, तो जीत आरसीबी की होती.निकोलस पूरन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मैच के रुख को पलटा. पूरन ने महज 15 गेंदों में अपना अर्धशतक जमाया और मैच में लखनऊ की वापसी कराई. पूरन ने 9 गेंदों में 4 चौकै और सात छक्कों की मदद से 62 रन हासिल किए.
Aarti Yadav (BJMC II)
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.