सैमसंग अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Galaxy S8 Active पर काम कर रही है। इस स्मार्टफोन के बारे में कुछ जानकारियां सामने आई हैं। सैमसंग Galaxy S8 Active स्मार्टफोन की कुछ इमेज ऑनलाइन लीक हुई है, जिससे पता चल रहा है कि डिवाइस दिखने में कैसी होगी। साथ ही गैलेक्सी एस8 एक्टिव स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में बताया गया है। कहा जा रहा है कि जल्द ही इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा। गैलेक्सी s8 एक्टिव में हाल ही में लॉन्च हुए Galaxy S8 के तरह ही इंटरनल हार्डवेयर दिया जाएगा। यह फोन वॉटर और डस्ट प्रूफ होगा। ऐसा लगता है कि Galaxy S8 Active में सैमसंग ने डिजाइन में बदलाव किया है। सैमसंग रग्ड बटन को बदलकर ऑन-स्क्रीन पर कैपेसिटिव की दे सकती है।
स्लैश लीक्स के मुताबिक इसके फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5.8 इंच की डिसप्ले मिल सकती है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया जा सकता है। माना जा रहा है कि गैलेक्सी एस 8 स्मार्टफोन में 4GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल मैमोरी मिल सकती है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.