भारतीय क्रिकेटरों की लेडी लक के साथ नई जुगलबंदी खेलने के बाद, जीत का समय शुरू हो गया है
इस सीजन में, भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों ने उनकी लेडी लक के साथ संयुक्त रूप से अच्छे प्रदर्शन किए हैं. सुनील शेट्टी की लाडली अथिया भी पति के.एल राहुल को सपोर्ट करने के लिए हाल ही में हुए मैच (LSG Vs RR) जिस मैच में के.एल राहुल की टीम एल एस जी की जीत हुई और उस मैच के दौरान अथिया स्टेडियम में मौजूद के एल राहुल की लेडी लक साबित हुई . अथिया शेट्टी बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री है. अथिया ने भी बॉलीवुड की काफी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है.
सबसे पहले बॉलर जसप्रीत बुमराह की लेडी लक, संजना गणेशन ने उन्हें अगले लेवल तक पहुंचाने में काफ़ी मदद की है. शादी के बाद से ही बुमराह काफ़ी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. दरअसल संजना गणेशन पेशे से एक जानी मानी टीवी प्रेसेंटर है और दिलचस्प बात ये है की जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन दोंनो क्रिकेट ग्राउंड पर पहली बार मिले थे. और अब संजना गणेशन लेडी लक बन बुमराह की काफी मदद करती है.
विराट कोहली की लेडी लक अनुष्का शर्मा ने भी भारतीय टीम के सफलता में अहम भूमिका निभाई है. अनुष्का ने इस सीजन में विराट को अपनी मौजूदगी से काफ़ी समर्थन दिया है. विराट और अनुष्का के बीच एक हेल्दी रिलेशनशिप है. जो खेल के समय भी काम आता है. और वैसे तो अनुष्का शर्मा को हर कोई जानता है क्योंकि अनुष्का बॉलीवुड की काफी खूबसूरत अभिनेत्री है. जिन्होंने काफी फिल्मों में काम किया है. विराट भी कई बार अपने परफार्मेंस का राज अनुष्का को बता चुके हैं.
Ritika Garg (BJMC II)
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.