भारत ने आईसीसी अंडर19 विश्व कप जीतकर इतिहास रच लिया है।न्यूजीलैंड के बे ओवल में आस्ट्रलिया के खिलाफ खेले गये मैच में जीत हासिल की। भारत ने चौथी बार यह सफलता हासिल की है। इससे पहले 2000, 2008 और 20012 में भारत अंडर-19 विश्व कप जीता था। मनजोत मैन ऑफ द मैच और शुभमन मैन ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किये गये। अंडर19 विश्व कप का आयोजन 11 बार हो चुका है।

आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 217 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में 38.5 ओवर में दो विकेट खोकर 220 रन बनाकर खिताब जीत लिया। सलामी बल्लेबाज मनजोत कालरा ने शानदार शतक (101 रन) बनाकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा हार्विक देसाई ने ने 47 नाबाद रन बनाये। मनजोत कालरा अपने शानदार शतक की बदौलत फाइनल में शतक बनाने वाले बल्लेबाजों के विशिष्ट क्लब में शामिल हो गये हैं। भारत के दो विकेट गिरने के बाद मनजोत ने हार्विक देसाई के साथ अहम पारी खेली और भारत को फाइनल में जीत दिला दी। बारिश के कारण मैच बाधित भी हुआ। चार ओवर के बाद ही बारिश के कारण मैच को रोक दिया गया था। उस समय भारत का स्कोर 23 रन था।
भारत का पहला विकेट पृथ्वी शॉ के तौर पर खोया। भारत का पहला विकेट 12वें ओवर में 71 रन के स्कोर पर गिरा। कैप्टन शॉ 29 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड हुए। शॉ के आउट होने के बाद शुभमन गिल ने मनजोत कालरा का साथ देने आये। गिल ने आउट होने के पहले 30 गेंदों पर 31 रन बनाये। गिल और मनजोत ने तेज बल्लेबाजी करते हुए 60 रन की साझेदारी निभाई। मनजोत ने 47 गेदों पर अर्द्ध शतक पूरा किया। इस दौरान मनजोत ने पांच चौके और दो छक्के भी लगाये।

पृथ्वी की तुलना सचिन से
अंडर-19 की विजेता टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ की तुलना सचिन तेंदुलकर से की जा रही है। उसने 14 साल की उम्र में ही स्कूल क्रिकेट में 546 बनाकर दिग्गजों को आकर्षित किया था। सचिन की ही तरह पार्थिव ने भी अपने पहले रणजी मैच में शतक बनाया था।







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.