नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गुरुवार को लोकसभा में चीन के मौजूदा हालात पर कहा कि भारत किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि डोकलाम पर भारत के नजरिये से विश्व के सभी देश सहमत हैं।

लोकसभा में सपा नेता नरेश अग्रवाल और कांग्रेस सांसद छाया वर्मा के चीन के मौजूदा हालात पर स्पष्टीकरण मांगे जाने पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि चीन के साथ भारत का नजरिया न्संगत है और भारत की पूरी नजर इस पर है। उन्होंने कहा कि स्थिति डोकलाम को लेकर उत्पन्न हुई है। डोकलाम एक ट्राईजंक्शन है। 2012 में एक लिखित समझौते के तहत यह फैसला लिया गया था कि इसमें बदलाव भारत, चीन और भूटान के मध्य चर्चा होने के बाद ही किया जा सकेगा। लेकिन समस्या तब उत्पन्न हुई जब चीन इसी ट्राइजंक्शन पर सड़कें बनाने की कोशिश में जुटा। उन्होंने कहा कि भारत ने इस पर अपना विरोध जताया। इससे भारत की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न होता है। लेकिन भारत चीन के साथ किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा कि डोकलाम में चीन के रवैये पर भूटान पहले ही अपनी आपत्ति दर्ज करा चुका है। सुषमा स्वराज ने कहा कि चीन की इच्छा अब यह है कि भारत वहां से अपनी सेना को हटा ले। भारत का मानना है कि इस मसले का हल बातचीत से हल किया जाये। चीन का कहना है कि भारत वहां से अपनी सेना हटा ले तभी बातचीत आगे बढ़ेगी। लेकिन इसके लिए चीन को भी अपनी सेना हटानी पड़ेंगी।







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.