वॉशिंगटन– भारत और चीन के बीच काफी समय से चल रही डोकलाम विवाद की गर्मागर्मी को देखते हुए, अमेरिका ने कहा कि इस मुद्दे का हल लड़ाई नहीं, बल्कि साथ में बातचीत करने पर है। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हैदर नोर्ट ने कहा कि हम दोनों पक्षों को साथ में बातचीत करने के लिए मना रहें है, क्योंकि हमारे सम्बंध एक से नहीं बल्कि दोनों से है।
वाशिंगटन में रहने वाले रणनीति एंव पूंजी सलाहकार उपाध्यक्ष वर्मा ने कहा- पिछले दो या तीन वर्षों में हमने संबंधों में काफी प्रगति की है और इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी और पूर्व राष्ट्रपति ओबामा को जाता है। साथ ही उन्हेंने ये भी कहा की भारत और चीन दोनों के लिए वे बहुत परेशान है।
अमेरिका के सांसद कृष्णमूर्ति ने चीन पर उकसाने वाले कदम उठाने का आरोप लगाया है, जिससे एशिया के दो बड़े देशों के बीच तनाव बढ़ा है। कृष्णमूर्ति हाल ही में भारत की यात्रा कर लौटे हैं। इस दौरान उन्होंने इस सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और कई मुद्दों पर चर्चा भी की।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.