ऑस्ट्रेलिया को दुनिया की प्रमुख शक्तियों के साथ अपने संबंधों का विस्तार करना होगा और क्षेत्रीय ढांचे को मजबूत करने पर ध्यान देना होगा.
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी बहुप्रतीक्षित राष्ट्रीय रक्षा रणनीति वीडियो जारी की है जिसमें भारत के साथ रक्षा सहयोग की जरूरत पर जोर दिया गया है. पूरी रणनीति में तीन जगहों पर भारत के साथ सहयोग का जिक्र है. इसमें भारत को जापान के समकक्ष रखते हुए कहा गया है कि ऑस्ट्रेलिया को दुनिया की प्रमुख शक्तियों के साथ अपने संबंधों का विस्तार करना होगा और क्षेत्रीय ढांचे को मजबूत करने पर ध्यान देना होगा.
बढ़ती ताकत की बात
इस रक्षा रिव्यू में प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज की सरकार ने रक्षा क्षेत्र में चीन की बढ़ती ताकत को चुनौती के तौर पर चिन्हित किया है, साथ ही कहा कि वह चीन के साथ मतभेद से जुड़े मुद्दों पर बातचीत जारी रखेंगे ताकि राष्ट्रीय हितों की रक्षा कर सकें.
हाल के वर्षों में जिन देशों के साथ अपने रिश्तो को सबसे ज़्यादा मज़बूत किया है उसमें भारत भी है, यह रक्षा रिव्यू बताता है कि इसे और ज्यादा व्यापक बनाने की तैयारी है और प्रशांत क्षेत्र जिस तरह से वैश्विक मंच पर अभी सबसे ज्यादा चर्चा में है और जहां चुनौतियां की चर्चा चारों तरफ हो रही है उस क्षेत्र को लेकर ऑस्ट्रेलिया की चिंता मुखर होती दिख रही है. ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने कहा कि हिंद प्रशांत क्षेत्र में द्विपक्षीय, त्रिपक्षीय, बहुपक्षीय सहयोग को जारी रखेगी; इस संदर्भ में भारत अमेरिका जापान के साथ गठित क्वाड संगठन का जिक्र हैं. ध्यान रहे कि 3 हफ्ते पहले ही नई दिल्ली में क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों का सम्मेलन आयोजित हुआ था जबकि क्वाड शिखर सम्मेलन मई 2023 में ऑस्ट्रेलिया में होना है.
रिव्यू में कहा गया कि ऑस्ट्रेलिया को जापान में भारत जैसी प्रमुख शक्तियों के साथ रिश्तों का विस्तार करते रहना होगा. ऑस्ट्रेलिया से पहले जर्मनी फ्रांस ब्रिटेन जैसे देशों ने भी पिछले कुछ वर्षों के भीतर अपनी रक्षा रणनीति या प्रशांत क्षेत्र की रणनीति का खुलासा किया है और इन सभी देशों ने भारत को अपने एक अहम सहयोगी के तौर पर चयनित किया है जैसे पिछले वर्ष फ्रांस ने अपनी हिंद प्रशांत रणनीति को जारी किया था जिसमें कहा था कि एक स्थिर प्रशांत क्षेत्र के लिए वह भारत के साथ सहयोग मजबूत करेगा. भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया को सहयोग की दृष्टि से एक श्रेणी में रखा है.
Chhaya Giri (BJMC II)
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.