वाशिंगटन।
भारत और अमेरिका ने कहा है कि पाकिस्तान यह तय करे कि वह अपनी धरती का इस्तेमाल आतंकी हमलों के लिए नहीं करने देगा। साथ ही वह मुंबई और पठानकोट आतंकी हमलों के साजिशकर्ताओं को जल्दी ही न्याय के कटघरे में खड़ा करे। दोनों देशों के साझा बयान में कहा गया है कि आतंकवाद एक वैश्विक बुराई है और दुनिया के प्रत्येक हिस्से में इससे निपटा जाना चाहिए। भारत और अमेरिका इस पर मिलकर काम करेंगे और आतंकवाद को खत्म करेंगे। ट्रंप ने मोदी के कामकाज की भी सराहना की।
सलाउद्दीन अंरराष्ट्रीय आतंकी घोषित
प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिकी यात्रा इसलिए भी अहम रही क्योंकि ट्रंप से उनकी मुलाकात से पहले ही अमेरिका ने हिजबुल आतंकी सैयद सलाउद्दीन को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कर दिया। भारत की यह एक बड़ी कूटनीतिक विजय मानी जा रही है। दोनों देशों के संयुक्त बयान में अल-कायदा, आईएशआईएस, जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा, डी कंपनी और उससे जुड़े संगठनों के विरुद्ध दोनों देशों ने मिलकर कार्रवाई करने का संकल्प दोहराया।
मोदी का भव्य स्वागत
व्हाइट हाउस पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ने भव्य स्वागत किया। मोदी ने कहा कि उनकी ट्रंप से अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमें भारत-अमेरिका के सामरिक हित भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि न्यू इंडिया और अमेरिका ग्रेट अगेन एक जैसे ही हैं और भारत तथा अमेरिका विकास के ग्लोबल इंजन हैं। भारत को सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बताते हुए ट्रंप ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ दोनों देश लड़ाई लड़ रहे हैं। ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने कई शानदार काम किये हैं।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.