संसद के शीतकालीन सत्र में INDIA अलायंस ने राज्यसभा के
सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया है।
राज्यसभा के सभापति के कामकाज से नाराज होकर विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया हैं।
इस प्रस्ताव में सभापति पर सदन में आरोप लगाया गया कि वो पक्षपात करते हैं
विपक्ष ने अनुच्छेद 67(बी) के तहत अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है।
अविश्वास प्रस्ताव में करीब 70 सांसदों ने हस्ताक्षर किए हैं। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, TMC , आम आदमी पार्टी, और कई अन्य दल शामिल हैं इस अविश्वास प्रस्ताव में।
कांग्रेस ने लगाए थे आरोप
INDIA अलायंस सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि विपक्ष सदन चलाने की मांग कर रहा है लेकिन सभापति जगदीप धनखड़ जी चलने नहीं दे रहे वो सत्ता पक्ष को सदन में गतिरोध पैदा करने का मौका दे रहे हैं।
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कहा कि ऐसे लोकतंत्र की हत्या हो रही है।
विपक्ष के पास इतनी संख्या नहीं की वो सभापति को हटा सके
दोनों सदनों की बात करें तो विपक्ष के पास जगदीप धनखड़ को हटाने के लिए पर्याप्त संख्या नहीं है। लोकसभा में उसके पास 543 सीटों में 236 सीटे हैं और राज्यसभा में 231 में केवल 85 सीट हैं। अभी तक कुल 70 सांसदों ने ही इस पर मुहर लगाई है।
शिवम् सिंह
BJMC 1
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.