IND vs Sri Lanka एशिया कप 2025 में भारत सुपर 4 राउंड में Sri Lanka के साथ खेला मैच Sri Lanka ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करके 20 ओवर में 5 विकेट गवांकर (खोकर) 203 रन का टारगेट श्री लंका को दिया था.

टीम इंडिया से अभिषेक शर्मा ने सर्वाधिक 31 गेंदों पर 61 रन बनाए,अभिषेक शर्मा टी-20 एशिया कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन ठोकने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.उन्होंने रिजवान का रिकॉर्ड चकनाचूर कर डाला है। वहीं संजू सैमसन ने 23 गेंदों पर 39 रन बनाए, और तिलक वर्मा ने 34 गेंदों पर 49 रन ठोके।
वहीं जब Sri Lanka बैटिंग करने उतरी तो बहुत ही ताबड़तोड़ बैटिंग की Sri Lanka ने 20 ओवर में 5 विकेट गवांकर 202 रन बनाकर मैच को सुपर ओवर में पहुंचा दिया।

सुपर ओवर में Sri Lanka ने महज दो रन बना पाई, भारत को जीत हासिल करने के लिए 3 रनों की जरूरत थी। अर्शदीप सिंह के उस ओवर में पहली गेंद पर कुसल परेरा आउट हुए. फिर अगली गेंद पर कामिंदु मेंडिस ने एक रन लिया।
अगली गेंद पर दासुन शनाका कोई रन नहीं बना सके. फिर अर्शदीप ने वाइड गेंद फेंकी. ओवर की चौथी लीगल गेंद पर कोई रन नहीं बना. जबकि पांचवीं बॉल पर दासुन शनाका कैच आउट हुए।

फिर 3 रनों के टारगेट को भारत ने पहली ही गेंद पर हासिल कर लिया था . सुपर ओवर में वानिंदु हसारंगा की पहली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने तीन रन बना लिए।।अब अगला मैच 28 सितम्बर को पाकिस्तान के साथ होना है इंडिया पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी थी अब भारत और पाकिस्तान के बीच ये फाइनल महामुकाबला होना बाकी है।
Shivam Singh
BJMC 3







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.