सोनी सब के इच्छाप्यारी नागिन में बबल के नाग में बदलने के नये ड्रामा के बाद एक और ट्विस्ट आने वाला है। इस शो के आगामी एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि इच्छा (प्रियाल गौर) किस तरह से बबल को फिर से इंसान बनाने के लिये संघर्ष कर रही है।
बबल (मिश्कत वर्मा) को इंसान बनाने के लिये इच्छा अपने गुरुजी से परामर्श लेती है। गुरुजी इच्छा को पूरे पहलवान परिवार नागोमीदेव मंदिर जाने और माफी मांगने की सलाह देते हैं। यहां पर इच्छा बबल को मामले की गंभीरता समझाने में असफल होती है और वह उसके साथ नागोमीदेव मंदिर जाने से इनकार कर देता है।
यहां पर इच्छा की मुलाकात वाकु से होती है और वह पहलवान परिवार को नागोमीदेव मंदिर जाने के लिये मनाने की योजना बनाती है। वह उससे दूध में जहर मिलाने के लिये कहती है। इच्छा वह दूध पी लेती है और बेहोश होती है। वाकु उसे बेहोशी में ही घर लेकर आता है और परिवार को बताता है कि एक सांप ने उसे काट लिया है। डॉक्टर कहते हैं कि उसकी हालत गंभीर है और उसे 24 घंटों के लिये निगरानी में रखते हैं। पहलवान परिवार को उसकी बहुत चिंता हो रही है। इच्छा की हालत देखते हुये बबल इच्छा की चाहत पूरी करने के लिये नागोमीदेव मंदिर जाने के लिये तैयार होता है। बबल सभी को बताता है कि इच्छा की सेहत के लिये वे नागिस्तान में नागोमीदेव मंदिर जायेंगे।
दादी इच्छा की हालत देखकर इसके लिये मान जाती है और पहलवान परिवार नागिस्तान का रूख करता है। नागिस्तान पहुंचने पर पहलवान परिवार को बिल्कुल अलग जगह आकर डर लगता है। यहां पर चारों ओर सिर्फ नाग-ही-नाग हैं। पहलवान परिवार गुरुजी के कहे अनुसार पूजा करने के लिये बैठता है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.