केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी नेनई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किये जा रहेअंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में “हुनर हाट” का उद्घाटन किया। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा दस्तकारों, शिल्पकारों को मौका-मार्किट मुहैया कराने के मिशन के तहत देश केविभिन्न भागों में आयोजित “हुनर हाट” की श्रृंखला में यह “हुनर हाट” आयोजित किया जा रहा है।
“हुनर हाट” के उद्घाटन के दौरान श्री नकवी ने कहा कि अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा देश भर में आयोजित किया जा रहा”हुनर हाट”, दस्तकारों/शिल्पकारों का “एम्पावरमेंट-एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज” साबित हो रहा है श्री नकवी ने कहा कि आर्इआर्इटीएफ में आयोजित इस “हुनर हाट” में बड़ी संख्या में महिला दस्तकारों सहित देश भर केदस्तकार, शिल्पकार, कारीगर भाग ले रहे हैं। देश के कोने-कोने से हस्तशिल्प और हैंडलूम उत्पाद इस “हुनर हाट”मेंप्रदर्शनी एवं बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। अज़रख, बाग प्रिंट, बंधेज, बाड़मेर अज़रख और एप्लिक, बिड्रिवेयर, केन औरबांस, कालीन, चंदेरी, चनिया चोली, चिकनकारी, कॉपर बेल उत्पाद, ताँबे के बर्तन, चीनी मिट्टी के बर्तन, ड्राई फ्लॉवर, गोटापत्ती, हैंडलूम और होम फर्निशिंग इत्यादि यहाँ उपलब्ध हैं। इसके अलावा जूट क्राफ्ट, लाख पत्थर से बनी चुड़ियाँ, लैक्रवेयर, लिनन उत्पाद, मेटलवेयर, मडवर्क, मल्बेरी सिल्क, पैठनी सिल्क, फूलकरी, पंजाबी जुत्ती, ज़री बैग आदि उपलब्ध हैं। पहली बार छत्तीसगढ़ के उत्पाद, जम्मू-कश्मीर केनामदा और चिन्नॉन सिल्क भी उपलब्ध हैं।
श्री नकवी ने कहा कि विरासत को मोदी सरकार के “हुनर हाट” जैसे रोजगारपरक कार्यक्रम से जबरदस्त हौसला मिला है।देश भर के प्रमुख स्थलों पर आयोजित किये जा रहे “हुनर हाट” से जहाँ एक तरफ हुनरमंद शिल्पकारों, दस्तकारों कोराष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय मौका-मार्किट मुहैया हुए हैं, वहीँ बड़ी संख्या में उन्हें रोजगार-रोजगार के अवसर भी उपलब्ध हुए हैं।
श्री नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के “मेक इन इंडिया””, “स्टैंड अप इंडिया”, “स्टार्ट अप इंडिया” के संकल्पको साकार करने का “प्रामाणिक एवं विश्वसनीय ब्रांड” बन गया है “हुनर हाट”। पिछले 1 साल में “हुनर हाट” 1 लाख 50 हजार से ज्यादा कारीगरों, दस्तकारों, शिल्पकारों एवं उनसे जुड़े लोगों को रोजगार और रोजगार के अवसर मुहैया करानेमें सफल रहे हैं। हमारा लक्ष्य “हुनर हाट” के माध्यम से 2019 तक लगभग 5 लाख लोगों को रोजगार-रोजगार के मौकेउपलब्ध कराना है।
अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा इससे पहले “हुनर हाट” इलाहाबाद (सितम्बर 2018), दिल्ली के प्रगति मैदान मेंलगने वाले अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले (2016, 2017), बाबा खड़क सिंह मार्ग (2017, 2018); पुडुचेरी के थीडल बीच(2017, 2018) और मुंबई के इस्लाम जिमखाना, मरीन लाइन्स (2017) में आयोजित किये गए हैं। आने वाले दिनों में”हुनर हाट” का आयोजन मुंबई (दिसंबर 2018), बाबा खड़क सिंह मार्ग, दिल्ली (जनवरी 2019) और गोवा (फरवरी2019) में किया जायेगा।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.