4 दिसंबर 2019,दिव्यांश यादव
Huawei हमेशा से अपनी अच्छी क्वॉलिटी और नए फीचर्स के लिए जाना जाता रहा है,और इस बार उसने मोबाइल बाज़ार में धमाका मचाने की पुरी तैयारी कर ली है !
दरअसल Huawei जल्द ही अपनी Nova 6 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है, इस सीरीज को लेकर पिछले काफी समय से लीक्स सामने आ रहे हैं, खबरों के मुताबिक, यह सीरीज 5 दिसंबर को लॉन्च की जा सकती है !
Huawei इस सीरीज के तहत Nova 6 औऱ Nova 6 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च किया जा सकता है, वहीं, इस सीरीज के तहत मिड-रेंज स्मार्टफोन Nova 6 SE को भी लॉन्च किया जा सकता है। इनमें से Nova 6 की लाइव इमेज लीक हुई हैं। इसके मुताबिक, फोन में होल-पंच डिस्प्ले, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और क्वाड-कैमरा सेटअप भी दिया जा सकता है !
लेकिन इस बार Huawei चर्चा में इसलिए भी है,क्युकी इसकी मोबाइल इमेज वायरल हो गई है,
कंपनी के मुताबिक इससे नुकसान नहीं होगा,यहां तक कि कंपनी ने ये भी बताया की इसमें 6.44 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया होगा, इसमें पंच-होल डिस्प्ले मौजूद होगा जिसमें ड्यूल सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया होगा, इसका एक सेंसर 32 मेगापिक्सल और दूसरा 12 मेगापिक्सल का होने की उम्मीद है। हालांकि, इससे पहले एक रिपोर्ट में कहा गया था कि फोन का दूसरा सेल्फी सेंसर 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा होगा जो 105-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू सेंसर मौजूद होगा।
Huawei Nova 6 में थिन बेजल्स दिए गए होंगे, साथ ही इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिए जाने की उम्मीद है, फोन में क्वाड कैमर सेटअप दिए जाने की संभावना है, इसका प्राइमरी सेंसर 60 मेगापिक्सल का होगा। वहीं, दूसरा 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होगा !
इसमें 8 जीबी रैम और 12 जीबी रैम दिए जाने की उम्मीद है। साथ ही यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित EMUI 10 पर काम करेगा, फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी जाने की उम्मीद है जो 40W मैजिक चार्ज फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस हो सकता है।
अब देखने वाली बात यह होगी की Huawei का ये मॉडल भारतीय बाजार में दूसरी कंपनियों को कैसे पीछे छोड़ता है ?
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.