हाल ही में सामने आये चूहा घोटाले के बाद अब महाराष्ट्र सरकार पर चाय घोटाले का भी आरोप लगा है|देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने महाराष्ट्र सरकार पर यह आरोप लगाया है की महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय(सीएमओ)में रोज़ाना करीब 18,500 कप चाय की खपत होती है|
मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम ने पुरे पुख्ता सबूत के साथ सुचना का अधिकार(आरटीआई)का हवाला देते हुए बताया की बीते तीन सालो में सीएमओ में चाय की खपत पर होने वाले खर्चे पर भारी वृद्धि हुई है|
पेश की गयी आरटीआई के अनुसार साल 2017-18 में सीएमओ में लगभग 3,34,64,904 रुपये की चाय पी गयी जबकि वर्ष 2015-16 के आकड़ों के मुताबिक 57,99,150 रुपये था.
निरुपम ने तंज़ कसते हुए कहा की “लगता है सीएम और सीएमओ का इतना बढ़ा बिल बनाने के लिए जरूर कुछ खर्चीली गोल्डन टी का प्रयोग होता होगा ,और विडंबना देखो की महाराष्ट्र में रोज़ किसानो की मौत हो रही है, सीएमओ चाय पर ही इतने करोड़ खर्च कर रहा है|”
उन्होने कहा की चाय पर इतना खर्चा चौकाने वाला है.सीएमओ में रोज़ 18,591 की खपत है ,यह कैसे मुमकिन है आखिर?उन्होने मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़वीस के ऊपर सवाल उठाते हुए कहा की”सीएम आखिर किस प्रकार चाय पीते है क्योंकि मैंने तो सिर्फ ग्रीन टी और येलो टी का ही नाम सुना है और इस तरह के कुछ और नाम”,जिससे वह ‘गोल्डन टी’ की ओर इशारा करते हुए सीएम पर प्रहार कर रहे थे”|
बिना रुकते हुए उन्होने चूहा घोटाले पर भी कई सवाल कर डाले| इससे पहले भी जब इस घोटाले से सम्बंधित मुद्दा उठा था तोह सरकार ने अपना दामन इसे चूहा नाशक दवाई में प्रयोग करने जैसी बात कहक़र साफ़ कर लिया था|

Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.