पंचकूला भूमि आवंटन घोटाले में CBI ने करी हूडा से पूछताछ

पंचकूला भूमि आवंटन घोटाले में CBI ने करी हूडा से पूछताछ

पंचकुला में 14 औद्योगिक भूखंडों के आवंटन में कथित अनियमितताओं के संबंध में CBI ने सोमवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा से पूछताछ की। CBI ने हाल ही में UPSC के सदस्य और मुख्यमंत्री के तत्कालीन प्रधान सचिव छतरर सिंह से भी मामले की जांच की जांच की थी। यह बताया जा रहा है कि आवंटन के आदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कार्यालय से जारी किए गए थे।

FIR के मुताबिक, 14 लोगों को आवंटन के कुछ प्रावधानों में कथित तौर पर छेड़छाड़ से औद्योगिक भूखंड दिए गए थे, जिसमें उन्हें जमा करने की आखिरी तारीख के बाद भी अपना आवेदन जमा करने की इजाजत दी गई थी। जिन 14 लोगों को आवंटित भूमि मिली थी, उन्होंने 24 जनवरी 2012 को आवेदन जमा कराये, जबकि FIR के अनुसार 6 जनवरी, 2012 को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि थी।

FIR में नामित अन्य सेवानिवृत्त IAS अधिकारी डी.पी.एस. नागल, हुडा के तत्कालीन मुख्य प्रशासक एस.सी. कंसल और बी.बी. तनेजा भी शामिल हैं। 

यह मामला IPC के विभिन्न वर्गों और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है।

Related Posts

Leave a Reply