चंड़ीगढ़। पंचकुला की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम को रेप केस में दोषी क़रार दिया है.28 अगस्त को उन्हें सज़ा सुनाई गयी . दोषी ठहराए जाने के बाद गुरमीत राम रहीम को पहले वेस्टर्न कमान के मुख्यालय ले जाया गया और फिर सिरसा की सुनरिया जेल में ले जाया गया है. और राम रहीम को दोषी करार देते हुए २० साल की सजा सुनाई गयी.
रेप केस में 20 साल की जेल की सजा काट रहे राम रहीम ने जेल प्रशासन को 10 लोगों की लिस्ट सौंपी है, जो उससे मिलने के लिए आएंगे. इस लिस्ट में राम रहीम ने अपनी सबसे करीबी और कथित दत्तक पुत्री हनीप्रीत का नाम सबसे पहले लिखा है. इसके बाद उसने अपनी दोनों बेटियों और दामाद, बेटा और बहू और डेरे की देखभाल करने वाले कुछ प्रमुख लोगों का नाम दिया है. उसने फोन पर बात करने के लिए हनीप्रीत और चरणजीत का मोबाइल नंबर भी दिया है.
राम रहीम रोहतक को सुनारिया जेल में बंद है. यहां वह कैदी नंबर 8647 के नाम से जी रही है. उसे माली का काम दिया गया है, जिसके एवज में उसे 40 रुपये रोज मेहनताना मिलता है. जेल नियम के हिसाब से कैदी से मिलने के लिए आने वाले लोगों की लिस्ट पहले से ली जाती है. इसके तहत राम रहीम ने पहली लिस्ट में हनीप्रीत का नाम नहीं दिया था. इस पर हर कोई हैरान रह गया था. लेकिन इस बार हनीप्रीत का नाम दिया गया है, जो फिलहाल फरार बताई जा रही है.जेल के नियम के मुताबिक कैदी अपनी मर्जी से ऐसे लोगों के नाम जेल प्रशासन को दे सकता है, जो उससे मिलने के लिए अधिकृत होंगे.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.