पंचकुला- राम रहीम की मुह बोली बेटी हनीप्रीत को कल हरियाणा पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार कर लिया हैं, हनीप्रीत ने चंडी मंदिीर थाने में सीने में दर्द की शिकायत की थी उसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया था. जेल के सफाईकर्मी ने बताया कि हनीप्रीत जेल में एकटक दीवार को देख रही थी. कल आधी रात में हनीप्रीत का मेडिकल टेस्ट हुआ हैं.
३८ दिन से सारी दुनिया और पुलिस वालो से छिपकर थी. और अब जब वो सामने आई है तो मीडिया के सवालों से नही बच पाई. कभी कैमरे पर तरह की अदाओं से इतराने वाली और 21 तरह के किरदार बदलने वाली हनीप्रीत मीडिया से बचने के लिए चेहरा ढंके तेज़ कदमों से भागती जा रही थी.
हनीप्रीत को उसकी एक महिला साथी के साथ मंगलवार की दोपहर 3 बजे पुलिस ने पकड़ा. इसके बाद पुलिस हनीप्रीत और उस महिला को करीब 4 बजे पंचकूला के सेक्टर-23 में बने चंडी मंदिर थाने लाई. करीब एक घंटा कागज़ी कार्यवाही के बाद हनीप्रीत से पूछताछ शुरू हुई. पहले राउंड की ये पूछताछ करीब 2 घंटे चली. इसके बाद उसका हवालात से सामना हुआ.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.