नई दिल्ली- डेरा प्रमुख राम रहीम की मुह बोली बेटी हनीप्रीत को गिरफ्तार कर लिया गया है। हरियाणा पुलिस उसे रिमांड पर मांगेगी। हनीप्रीत को पंजाब पुलिस ने पटियाला रोड से गिरफ्तार किया और उसे हरियाणा पुलिस के हवाले कर दिया।
रांम रहीम की मुंहबोली बेटी पिछले 38 दिनों से फरार चल रही थी। उस पर राजद्रोह का आरोप हैं. पुलिस ने हनीप्रीत की तलाश के लिए भारत नेपाल की सीमा तक पोस्टर लगाए थे. पुलिस को इस बात की आशंका थी की कही हनीप्रीत भारत से बाहर न चली जाए. पंचकूला पुलिस कमिश्नर के मुताबिक पटियाला रोड पर करीब तीन बजे हनीप्रीत को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि हनीप्रीत के साथ एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है। इन 38 दिनों के दौरान वह कहां-कहां रही पुलिस की जांच करेगी और उनकी मदद करने वालों पर नजर है।
हनीप्रीत ने अपनी सफाई में कहा कि वह बेकसूर है और वह अपना पक्ष पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के सामने रखेगी. हनीप्रीत ने अपने और राम रहीम के रिश्ते पर भी सफाई देते हुए कहा की उनका और राम रहीम का रिश्ता बेहद पवित्र था.
अपने ऊपर दंगा भड़काने के आरोपों पर भी बोलते हुए हनीप्रीत ने कहा, ‘आप कोई एक क्लिप ऐसी दिखा दीजिए जिसमें मैं ऐसा कुछ कह रही हूं या कर रही हूं. कुछ लोगों को साजिश के तहत दंगा भड़काने के लिए भेजा गया था.’ इस दौरान जब उनसे डेरे के रहस्यों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘जो लोग डेरे में नर कंकाल होने की बात करते हैं, मैं उनसे पूछती हूं कि क्या नरकंकाल मिले? जिन दो लड़कियों ने आरोप लगाए हैं क्या वे कभी सामने आईं? सिर्फ चिट्ठियों के आधार पर दोषी बना दिया.’
हनीप्रीत के सरेंडर की चर्चा पर पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है. इतने दिनों से पुलिस हनिप्रीत की तलाश कर रही थी और अब हनिप्रीत के सरेंडर करने की खबरों से पुलिस को बेहद रहत मिलेगी.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.