इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में रिलीज़ हुई है. अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ और इरफ़ान खान की फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ ,इस बार बड़े पर्दे पर एक साथ दो फिल्में आमने-सामने थी. दोनों ही फिल्में बड़े स्टार कास्ट के थे, और सभी को मालूम था की इस टक्कर का नुकसान किसी न किसी फिल्म को तो उठाना ही पड़ेगा.
इस बार नुक्सान हुआ है इरफ़ान खान और सबा कमर की फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ को. ‘हिंदी मीडियम’ के ट्रेलर और सोंग को बहुत पसंद किया गया था. लेकिन फिर भी इस फिल्म को देखने के लिए ज्यादा लोग नही गए.इस फिल्म की पहले दिन की कमाई सिर्फ 2.81 करोड़ रहा.
वहीं कमाई के मामले में ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ इससे बहुत आगे है. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने अपने पहले दिन की कमाई 10.27 करोड़ का बिजनेस किया. फिल्म में अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर की यह फ्रेश जोड़ी दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है. दोनों एक दुसरे के साथ पहली बार एक फिल्म में काम कर रहे है | लेकिन उनकी केमिस्ट्री देख कर ऐसा नही लग रहा की वह दोनों पहली बार साथ में काम कर रहे हैं.
‘हाफ गर्लफ्रेंड’ की कमाई देख लगता है कि ये फिल्म शायद ‘बाहुबली’ 2 के रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब हो जाए। पिछले हफ्ते आई फिल्में ‘सरकार 3’ और ‘मेरी प्यारी बिंदू’ अपनी कमजोर कहानी और ‘बाहुबली’2 की दीवानगी के चलते कुछ खास कमाई नहीं कर पाई है .
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.