इरफान खान की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ ने विदेशी बॉक्स ऑफिस में आंकड़ों के संदर्भ में कई रिकॉर्ड बनाए हैं,और अब यह फिल्म अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक प्रदर्शन के लिए तैयार है। ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के अंतर्राष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस के पारंपरिक बाजार में इस फिल्म ने 13 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की है। इस प्रदर्शन के कारण,अंतर्राष्ट्रीय बाजार में यह इरफान खान के एकल अभिनय वाली सर्वाधिक सफल फिल्म बन चुकी है। गौरतलब है कि इससे पहले तलवार ने 4.6 करोड़ रुपए जबकि मदारी ने लगभग 2 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
इस साल घरेलू बॉक्स ऑफिस पर एकमात्र सफल फिल्म बनने के साथ-साथ इस फिल्म को निश्चित तौर पर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी लगातार सफलता मिल रही है। फिल्म के निर्माता अब गैर-पारंपरिक बाजारों में भी इस फिल्म को रिलीज़ करने की योजना बना रहे हैं। आमतौर पर इसमें एशियाई बाजारों, यूरोप के बाकी हिस्सों, दक्षिणी अमेरिका तथा अफ्रीका के कुछ हिस्सों को शामिल किया जाएगा। इन बाजारों में इरफान का नाम काफी लोकप्रिय है और इससे पहले भी उनकी फिल्मों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सराहा जा चुका है, इसलिए निश्चित तौर पर यह कदम इस फिल्म को सफलता के नए शिखर तक ले जाएगा।
मौजूदा प्रगति पर चर्चा करते हुए, विभा चोपड़ा, प्रमुख – ज़ी स्टूडियोज इंटरनेशनल (फिल्म विपणन, वितरण एवं अधिग्रहण), ने कहा, “हिंदी मीडियम की कहानी विदेशी दर्शकों के लिए भी काफी प्रासंगिक है; इसकी विषय वस्तु लोगों को उपदेश देने के बजाय उनकी भावनाओं को स्पर्श करती है। हालांकि, हिंदी मीडियम ने कई पारंपरिक अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में भी अपनी पहुंच बनाई है,परंतु हम इसे ज़ी के साथ गैर-पारंपरिक विदेशी बाजारों में भी प्रदर्शित करने के लिए उत्सुक हैं। विदेशी बाजारों में हिंदी मीडियम के कई फिल्मों से घिरे रहने की अव्यवस्था के बावजूद, यह और भी आवश्यक हो गया है कि इस तरह की एक महान फिल्म गुमनामी के अंधेरे में खो न जाए।”
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.