देहरादून। उत्तराखंड में भारी बारिश से मुसीबत बढ़ गई है. बारिश से गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. इस वजह से अबतक १० लोगों की मौत हो चुकी है. लगातार हो रही बारिश के कारण हरिद्वार में गंगा का जलस्तर चेतावनी लेवल २९३ मीटर से ऊपर पहुच गया है. साथ-साथ टिहरी डैम का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.
पहाड़ों पर हो रही बारिश से डैम का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके बाद डैम से पानी छोड़ा जा सकता है. इसके लिए आगे नदियों के किनारे चेतावनी जारी करने की जरूरत है. आमतौर पर 560 क्यूसेक पानी छोड़ा जाता है. पर जिस तरह से भारी बारिश हो रही है उसके बाद पानी की मात्रा बढ़ानी पड़ेगी. ऐसे में टिहरी डैम से छोड़ा गया पानी 4 घंटे में देवप्रयाग, और 9 घंटे में ऋषिकेश तक पहुंच जाएगा ,और धर्मनगरी हरिद्वार में पहुंचने में इसको 11 घंटे का समय लगेगा.
मौसम विभाग के रेड अलर्ट के बाद पूरे प्रदेश में भारी बारिश हो रही है. देहरादून में जहां पिछले 17 घंटे से लगातार भारी बारिश हो रही है तो वहीं टिहरी, उत्तरकाशी, नैनीताल ,चम्पावत,बागेश्वर और हरिद्वार में भी कल से लगातार बारिश जारी है.







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.