इस्लामाबाद- पाकिस्तान में नजरबंद आतंकवादी हाफिस सईद सियायत में आने की तैयारी कर रहा है। हाफिस सईद ने चुनाव आयोग में ‘मिल्ली मुस्लिम लीग’ के नाम से पार्टी का पंजीकरण करवाने की अर्जी दे दी है।
पनामा केस के कारण पाकिस्तान के नवाज शरीफ को अपनी कुर्सी गवानी पड़ी थी। जिसका सबसे बड़ा फायदा हाफिस सईद को मिला। सईद अब राजनीति में अपना कदम रखने की तैयारी में है, जिसकी शुरुआत उसने कर दी है। चुनाव आयोग से हरी झंडी मिलते ही आतंकी सईद पाकिस्तान की राजनीति में अपने पैर जमाने की कोशिश करेगा।
हाफिस सईद 26/11 मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमांइड भी है, जो पिछले 6 महीने से पाक्सितान में नजरबंद है। हाफिस को 31 जनवरी में पंजाब सरकार ने 90 दिनों तक नजरबंद रखने का फैसला किया था। खबरों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर मे हिंसा फैलाने मे भी हाफिस सईद का ही हाथ बताया जा रहा है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.