गूगल ने स्पाइवेयर के खतरे को नज़र मे रखते हुए प्लेस्टोर से 500 ऐप हटा दिए हैं। इसके साथ साथ कुछ मोबाइल गेम्स को भी डिलीट कर दिया गया है ।
अमेरिका की सायबर सिक्यूरिटी फर्म लुकआउट ने पांच सौ ऐप से स्पाइवेयर फैलाने की आशंका जताई है। इस जानकारी के सामने आने के तुरंत बाद ही गूगल ने प्ले-स्टोर से इन्हें हटा दिया।सायबर सिक्यूरिटी फर्म लुकआउट ने कहा कि कुछ ऐप ऐसे हैं, जो ऐसे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं,जो ऐप डेवलपर की जानकारी के बैगर ही यूजर का पर्सनल डाटा को चुरा लेते हैं।
इसमें गेम्स, मौसम की जानकारी देने वाले ऐप, ऑनलाइन रेडियो, फोटो एडिटिंग, फिटेनस और होम वीडियो कैमरा जेसी ऐपस शामिल हैं। ऐप डेवलपर कंपनियों को इस तरह की सुरक्षा खामी के बारे में नहीं पता था। इसका पता लगने के बाद ही गूगल ने ऐसी ऐपस को प्ले-स्टोर से हटा दिया।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.